कांग्रेस ने प्रकट की शोक सवेदना
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_727.html
बरसठी | प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल पार्टी जिलाउपाध्यक्ष अनिल सोनकर,पूर्व एमएलसी प्रत्यासी विपिन दुबे, कोआर्डिनेटर डॉ आरसी पाण्डेय के नेतृत्व में 5 दिन पूर्व सड़क दुर्धटना में मरे लोगो के परिवार से मिलकर शोक प्रकट किया।प्रतिनिधि मण्डल ने परिवार को हर सम्भव मदत करने का आश्वासन दिया।प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों ने शासन स्तर से मृतक के परिजनों को सहायता राशि अति शीघ्र दिलाने का भरोसा दिलाया,साथ ही जल्द डीएम से मिलकर तत्काल सहायता राशि मृतक के परिजनों को दिलाने के लिए कहा।अनिल सोनकर ने कहा कि मृतक यदि यादव परिवार का होता तो शायद अब तक शासन से पूरी सहायता मिल गयी होती,एससी होने का इस परिवार को सजा भुगतनी पड़ रही है।बीते 23 जून को घर के सामने बैठे हुए थे।प्रतिनिधि मंडल ने देखा कि सड़क किनारे पटरी का न बनाना व समुचित जल निकासी न होना ही घटना का मुख्य कारण है।एक ही परिवार के लोगो के ऊपर गिट्टी से लोड ट्रक पलट जाने से 4 लोगो की मौत व 3 लोग घायल हो गये थे।प्रतिनिधि मण्डल में तालुकदार दुबे, विवेक पाण्डेय, डा रवीन्द्र मिश्रा, ओम प्रकाश चौरसिया, अरुण श्रीवास्तव, उमेश कुमार, विमल दुबे, राजेन्द्र पाठक, आदि लोग रहे।