उद्योग व्यापार मण्डल ने संकल्प दिवस पर मरीजों में बांटा फल
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_705.html
जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा सेवा संकल्प दिवस मनाया गया जिसके उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा कि व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के जन्मदिन पर यह कार्यक्रम हर वर्ष किया जाता है। अधीक्षक जिला चिकित्सालय डा. एसके पाण्डेय व डा. एके सिंह ने व्यापार मण्डल की सराहना करते हुये कहा कि इस तरह के जनकल्याणकारी कार्यों को करके व्यापार मण्डल समाज के विकास में अग्रणी भूमिका निभाते हुये सर्वसमाज के हितों के साथ प्रतिबद्ध दिखायी पड़ती है। इस अवसर पर युवा जिलाध्यक्ष विवेक सिंह, जिला महामंत्री अशोक साहू, युवा नगर अध्यक्ष आलोक सेठ, जिला कोषाध्यक्ष शिव कुमार साहू, अमर बहादुर सेठ, अनवारूल हक, सुरेन्द्र जायसवाल, विजय केडिया, सुनील जायसवाल, अमरनाथ मोदनवाल, कृष्ण कुमार यादव, मो. दानिश, हेम सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।