उज्ज्वला योजना में बांटा एलपीजी
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_702.html
जौनपुर। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आरके भारत गैस एजेंसी रूधौली, सुइथाकला द्वारा प्राथमिक विद्यालय भगासा में गरीबी रेखा के नीचे की सूची में चयनित 25 लाभार्थियों में से उपस्थित 19 महिलाओं को निःशुल्क एलपीजी गैस वितरित किया गया। आयोजक ग्राम प्रधान मोनू सिंह ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार निर्धनतम् परिवार की करोड़ों महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभांवित किये जाने हेतु योजना क्रियान्वयित की जा रही है। इस योजना से निर्धन परिवार की महिलाओं को स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ ही उनमें आत्म सम्मान की भावना भी बलवती होगी तथा उन्हें प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी। लाभार्थियों में इन्द्रावती, कुसुम, महाबली, सावित्री, गीता, उर्मिला, रानी, प्रमिला, कंचन, सुधा, मीरा, अनीता, सावित्री, कमला आदि को निःशुल्क एलपीजी सिलेंडर, चूल्हा,पाइप, रेगुलेटर आदि का वितरण किया गया। वितरण में अभिषेक मिश्रा, चन्दन श्रीवास्तव, रवि प्रजापति,अजय मिश्रा आदि मौजूद रहे।