दलित महिला के साथ हुई छेड़खानी मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_697.html
मछलीशहर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के तारापुर गाव में शौच
करने गयी एक दलित महिला के साथ अर्धनग्न कर छेड़खानी करने वाले दो युवको के
खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गयी।
बताते है कि 17 जून की रात गाव में शादी समारोह के दौरान नाच हो
रही थी जिसे बरातियों संग गाव के कुछ युवक भी नाच देख रहे थे।इसी दौरान एक
महिला की रात लगभग एक बजे एक महिला की पेट में दर्द होने लगा और शौच के लिए
घर से बाहर निकली उसी समय गाव के दो युवक उक्त महिला को अर्धनग्न कर
छेड़खानी करने लगे जिसे देख महिला ने शोर मचाया और परिवार के सदस्य दौड़
पड़े।परिवार के सदस्यों के आते देख दोनों युवक वहा से फरार हो गए।अगले दिन
पीड़ित महिला ने परिजनो के साथ कोतवाली पहुचकर आप बीती सुनाते हुए तहरीर दी
लेकिन कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत न किये जाने के बाद महिला ने
क्षेत्राधिकारी हितेन्द्र कृष्ण से मिलकर अपनी पीड़ा सुनाते हुए न्याय की
माग करने लगी।क्षेत्राधिकारी ने महिला की पीड़ा सुनने के बाद न्याय करने का
आश्वासन दिए।जिसके बाद पीड़ित महिला का प्रयास रंग लाया और कोतवाली पुलिस
पीड़िता की तहरीर पर दो युवक ज्ञान विन्द एंव अच्छे लाल विन्द पर छेड़खानी
एंव एसटीएससी का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गयी।समाचार लिखे जाने तक
आरोपी फरार है।