तल्ख धूप से चटकी गर्मी, जनमानस परेशान
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_676.html
जौनपुर। तल्ख धूप के चलते जहां गर्मी तथा उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है वही पुरवा हवा ने पसीना से सराबोर करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। कई दिनों से बारिश न होने के कारण धूप छांव का खेल लगातार चल रहा है। बादल चहल कदमी दिखाई देते है लेकिन बारिश का कहीं अता पता नहीं है। एक सप्ताह पहले जो बारिश हुई थी। उसका असर समाप्त हो गये हैं। खेत खलिहान फिर से प्यासे दिखाई देने लगे है। बारिश के मौसम की गर्मी कष्टदायी होती है पसीना सूखता ही नहीं जो परेशानी का सबब बना हुआ है। बारिश होने पर धान की बेहन जिन किसानों ने डाल दिया है खेत सूख गये है उन्हे सिचाई की जरूरत है। बिजली की धुंआधार कटौती इसमें बाधक बनी हुई है। बारिश का फायदा किसानों को हुआ है। किसान खेतों की जुताई कराकर मकई, उरद, मंूग आदि की बुआई में जुटे हुए है। धान लगाने वाले खेतों की भी जुताई करायी जा रही है। किसान आसमान की ओर टकटकी लगाये हैं तथा गर्मी से बेहाल लोग भी वर्षा के लिए दुआयें कर रहे हैं। अगर शीघ्र बारिश नहीं होती तो अनेक प्रकार की बीमारियांे से लोग नहीं बच सकेगें।