तल्ख धूप से चटकी गर्मी, जनमानस परेशान

जौनपुर। तल्ख धूप के चलते जहां गर्मी तथा उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है वही पुरवा हवा ने पसीना से सराबोर करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। कई दिनों से बारिश न होने के कारण धूप छांव का खेल लगातार चल रहा है। बादल चहल कदमी दिखाई देते है लेकिन बारिश का कहीं अता पता नहीं है। एक सप्ताह पहले जो बारिश हुई थी। उसका असर समाप्त हो गये हैं। खेत खलिहान फिर से प्यासे दिखाई देने लगे है। बारिश के मौसम की गर्मी कष्टदायी होती है पसीना सूखता ही नहीं जो परेशानी का सबब बना हुआ है। बारिश होने पर धान की बेहन जिन किसानों ने डाल दिया है खेत सूख गये है उन्हे सिचाई की जरूरत है। बिजली की धुंआधार कटौती इसमें बाधक बनी हुई है। बारिश का फायदा किसानों को हुआ है। किसान खेतों की जुताई कराकर मकई, उरद, मंूग आदि की बुआई में जुटे हुए है। धान लगाने वाले खेतों की भी जुताई करायी जा रही है। किसान आसमान की ओर टकटकी लगाये हैं तथा गर्मी से बेहाल लोग भी वर्षा के लिए दुआयें कर रहे हैं। अगर शीघ्र बारिश नहीं होती तो अनेक प्रकार की बीमारियांे से लोग नहीं बच सकेगें।

Related

news 7009209003771129018

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item