माधोपट्टी गांव में शुरू हुआ पोखरा खुदाई का कार्य
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_672.html
जौनपुर। जल संरक्षण के लिये ग्रामीण क्षेत्र में नये पोखरे की खुदाई व जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हो गया है। इसी क्रम में जनपद के विकास खण्ड सिरकोनी के जनेश्वर मिश्र गांव गद्दीपुर (माधोपट्टी) में ग्राम प्रधान बासुदेव यादव की मौजूदगी में कार्य का शुभारम्भ हुआ। वहीं पुरानी पोखरी के जीर्णोद्धार में मनरेगा मजदूरों को लगाया गया है। इस तालाब की खुदाई में मनरेगा कर्मी जी-जान से जुटे हुये हैं। तालाब की खुदाई इसलिये करायी जा रही है जिससे बरसात का पानी रूक सके। वहीं गांव में तालाब की खुदाई होने से ग्रामीणों में प्रसन्नता छायी हुई है। इस अवसर पर अनिल यादव, रवि सिंह, सजल सिंह, रामनाथ सोनकर, नागेन्द्र प्रसाद मिश्र, बमगोला यादव, पहलवान सहित अन्य उपस्थित रहे।