एसडीएम के आदेश पर हुई छापेमारी,पांच घरेलू सिलेंडर जब्त
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_67.html?m=0
मछलीशहर। स्थानीय नगर में लगातार हो रहे घरेलू सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग को
लेकर एसडीएम ने अपने मातहतों को निर्देश देकर नगर में छापेमारी की
कार्यवाही करवायी।जिसमे पांच घरेलू सिलेंडर जब्त किए गए।
एसडीएम विजय बहादुर सिंह के आदेश पर नायब तहसीलदार संतोष शुक्ल,नायब तहसीलदार अजय मौर्य,सप्लाई इस्पेक्टर आर के तिवारी,सप्लाई इंस्पेक्टर मनोज पांडे एंव हल्का लेखपाल प्रमोद श्रीवास्तव की टीम बनाकर नगर के सभी प्रमुख चौराहे स्थित ठेले वाले से लेकर होटलों में छापेमारी की गयी।जिसमें शादीगंज मोहल्ले के अरूण कुमार के यहां से टीम ने तीन घरेलू सिलेंडर,बरईपार चौराहे पर से श्याम ठेला वाले के यहां से एक घरेलू सिलेंडर तथा चुंगी चौराहे पर से हरिनाथ के यहाँ से एक घरेलू सिलेंडर जब्त किया गया।छापेमारी के दौरान नगर में तमाम ठेलेवालो से लेकर ढाबों और होटलों में हड़कंप मचा हुआ था।
एसडीएम विजय बहादुर सिंह के आदेश पर नायब तहसीलदार संतोष शुक्ल,नायब तहसीलदार अजय मौर्य,सप्लाई इस्पेक्टर आर के तिवारी,सप्लाई इंस्पेक्टर मनोज पांडे एंव हल्का लेखपाल प्रमोद श्रीवास्तव की टीम बनाकर नगर के सभी प्रमुख चौराहे स्थित ठेले वाले से लेकर होटलों में छापेमारी की गयी।जिसमें शादीगंज मोहल्ले के अरूण कुमार के यहां से टीम ने तीन घरेलू सिलेंडर,बरईपार चौराहे पर से श्याम ठेला वाले के यहां से एक घरेलू सिलेंडर तथा चुंगी चौराहे पर से हरिनाथ के यहाँ से एक घरेलू सिलेंडर जब्त किया गया।छापेमारी के दौरान नगर में तमाम ठेलेवालो से लेकर ढाबों और होटलों में हड़कंप मचा हुआ था।