कलेक्ट्रेट बार का मतदान मंगलवार को , तैयारी पूरी



जौनपुर। कलेक्ट्रेट बार के चुनाव का मतदान मंगलवार को हो रहा है। बताते हैं कि काफी जद्दोजेहद के बाद यह चुनाव हो रहा है । कलेक्ट्रेट बार के चुनाव के इतिहास में पहली बार चुनाव लड़ रहे है दो पूर्व बार के अध्यक्ष। राजेश गुप्ता व् विजय प्रताप सिंह बार के अध्यक्ष रह चुके है । कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति का चुनाव हेतु मतदान मंगलवार को सुबह 9 बजे से 3 बजे तक होगा। उसके बाद मतगणना करके उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जायेगा।उक्त चुनाव में 813 मतदाता चार बुथो पर मतदान करेगे।मतदान हेतु अधिवक्ता को प्रापर ड्रेस में आना होगा।मतदान हेतु कलेक्ट्रेट का पह चा न पत्र /बार काउन्सिल आफ यूपी का पहचान पत्र लाना होगा। उक्त चुनाव में अध्यक्ष पद पर राजेश गुप्ता विजय प्रताप सिंह व् पल्टुराम व् मंत्री पद पर राधे श्याम पाण्डेय व् ओम प्रकाश सिंह चुनाव लड़ रहे है वही संयुक्त मंत्री पर शैलेन्द्र विक्रम सिंह इंद्र बहादुर सिंह व् मनबहाल यादव चुनाव लड़ रहे है।अव यह देखना है कि क्या पूर्व का इतिहास तो नही दोहराया जायेगा। इसी पर अधिवक्ताओ के आलावा आम जनमानस की निगाह भी लगी हुई है।

Related

news 2433406432847932512

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item