शहीद संतोष का रामघाट पर हुआ अंतिम संस्कार विदाई देने के लिए उमड़ी भारी भीड़

जौनपुर। मथुरा में शहीद हुए दरोगा संतोष यादव का आज अंतिम संस्कार शहर के रामघाट पर कर दिया गया। मुखाग्नि उनके छोटे भाई अजय यादव ने दिया। इस मौके पर मौजूद भारी जनसमूह की आंखे नम हो गयी। शहीद का अंतिम दर्शन करने के लिए सांसद के पी सिंह कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव ,पूर्व मंत्री डा0 केपी यादव डीएम भानुचंद्र गोस्वामी एसपी समेत जिले कई नेता सम्भ्रात नगरिक मौजूद रहे। 
गुरूवार की शाम मथुरा में जवाहर बाग को कब्जेधारियों से मुक्त कराते समय हुई गोलीबारी में जौनपुर का बहादुर बेटा संतोष यादव भी शहीद हो गया था। तिरंगे में लिपटा उनका पार्थिक शरीर शुक्रवार की देर रात उनके पैतृक गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। पत्नी मिथलेश दहाड़ मारकर फफक पड़ी बुढ़ी मां अपने बेटे को ऐसा जगाने का प्रयास कर रही थी जैसे वह सोया हुआ है। बेटा निखिल बेटी श्रेया के आंखो के आशू नही रूक रहा था। पूरे परिवार का करूणा क्रंदन सुनकर पूरा इलाका शोक में डूब गया। हर तरफ बस कोहराम मचा रहा है। आज सूबह उनका अंतिम संस्कार किया गया। बेटा निखिल पापा को अंतिम विदाई देने बाद बताया कि पापा का सपना था कि मै आईएएस अफसर बनू मै पापा के सपने का सकार जरूर करूगां। 

मथुरा में शहीद हुए पुलिस इंस्पेक्टर संतोष यादव का पार्थिव शरीर जौनपुर स्थित गांव में पहुचते ही कोहराम मच गया । पत्नी बेटे व् बेटी के आलावा माँ व् भाइयों का रो रोकर बुरा हाल था । शहीद संतोष यादव के बेटे निखिल व् अन्य परिवार के सदस्यों ने C M अखिलेश यादव के आने के बाद ही अंतिम संस्कार करने की बात पर अड़ गए ।
इस मौके पर सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री पारस नाथ यादव ने उन्हें बहुत समझाया परन्तु वे अपनी जिद पर अड़े । अंत में कॅबिनेट मंत्री भी तक हार क्र रात 2 बजे के आसपास चले गए 

Related

news 1049910438912992302

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item