पुरानी जमीनी विवाद के जमकर हुई मारपीट,सात घायल
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_658.html
बताते है कि बुधवार सुबह उक्त गांव में जमीन को कब्जे में लेने के लिए दो पक्षों आपस में आमने सामने हो गए और बातो बातो में ही लाठी डंडा दोनों तरफ से चलने लगा जिसके चलते एक पक्ष से सुरेंद्र कुमार 35 वर्ष, दयाराम 70 वर्ष, अनामिका 10 वर्ष तथा दूसरे पक्ष की कमलाशंकर 60 वर्ष, दीपक 20 वर्ष, संदीप 28 वर्ष तथा सिंगारा देवी 25 वर्ष चोटील हो गए।सभी घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर लाया गया।जहां पर सभी का इलाज चल रहा है।घटना की सुचना दोनों पक्षो द्वारा एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली पुलिस को दिए।