जर्जर बनी बिजली की व्यवस्था, रोजेदार खफा

जौनपुर। शहर के कई मोहल्ले में बिजली के तार और खम्बे जानलेवा बने हुए है। कही नंगे तार जमीन पर लटक रहे है तो कही खम्बा गलकर गिरने के कगार पर है कहने को बिजली विभाग में विद्युत सुधार के लिये करोड़ों रूपये आये कुछ काम तो दिख रहा है लेकिन शेष बन्दरबांट हो गया। कई ट्रांसफार्मर तो नये लगे लेकिन विद्युत आपुर्ति में कोई सुधार नाम की कोई चीज
नही दिखाई दे रही है। शहर के गूलरघाट में नंगे तार सड़क पर  लटक रहे है कि राहगीरों के जान का खतरा बना हुआ है कब किसके ऊपर वह तार टूटकर गिर जाये कुछ नही कहा जा सकता। यदि कभी यह किसी राहगीर के ऊपर गिर गया तो लेनी के देनी पड़ जायेंगी। जिसे बिजली विभाग अनदेखा कर बड़ी घटना का इन्तजार कर रहा है। यही हाल शहर के कटघरा, जहांगीराबाद, और अन्य कुछ मोहल्लों का है। चहारसू चैराहा से पश्चिम ओर स्थित ताड़तला मोहल्ले में तो यह आलम है बिजली के  तार इतने नीचे लटक रहे है कि सोमवार की शाम चहारसू चैराहे से मखदूम शाह अढ़न की ओर रास्ते से गूजर रहे  हाथी पिकअप के ऊपर तार स्पर्श हो गया और ड्राइवर कूदकर भागा और मौके पर लोगो ने फोन कर बिजली कटवाई । लेकिन बिजली विभाग के कानों में जूं नही रेग रहा है शायद कोई बड़ी दुर्घटना होने के बाद ही इनकी आँखें खूलेगीं।  घटना स्थल से कुछ कदम आगे चहारसू की तरफ बिजली विभाग के एक खम्बें की हालत तो ऐसी है कि वह खम्बा नीचे से गलकर खोखला हो गया है और गिरने की कगार पर है यानी बिजली विभाग केवल लूटपाट करने मस्त है । उधर रामजान के पाक महिने में मुस्लिम वर्ग भी बिजली विभाग से खफा नजर आ रही है रोज़ा रहने वालों के लिये बिजली विभाग नंगे पैर कांटो पर चलाने का कार्य कर रही है एक तरफ भीषण गर्मी और दूसरी तरफ बिजली की त्राही माम कर देने वाली कटौती रोज़ेदारों के लिये मुसीबत बनी हुई है चारों तरफ बिजली की कटौती और उमस भरी इस गर्मी से लोग बिलबिला जा रहे है । ऐसे में जिला प्रशासन को चाहिये कि बिजली विभाग को सख्त निर्देंश दे ताकि रमजान के बचे कुचे दिनों में बिजली की सूदृढ व्यवस्था हो सके जिससे रोजेदारों को आर्थिक छती न पहुचें।

Related

news 1551854046406757058

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item