धू -धू कर जलने लगा ट्रान्सफार्मर
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_643.html
जौनपुर। बदलापुर क्षेत्र के सिगरामऊ रोड पर स्थित सौ केवीए का ट्रान्सफार्मर मंगलवार को रात में धू धू कर जलने लगा । ट्रान्सफार्मर जलने के दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी । उपभोक्ता इस दौरान अपने घर मे लगे मेन बोर्ड का स्वीच आफ करने लगे । पिछले दो सप्ताह पूर्व तेज बिजली आने के कारण उपभोक्ताओं के घर हजारों रूपये का इलेक्ट्रानिक उपकरण जल कर राख हो गया था । विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन यह ट्रान्सफार्मर जलता रहता है । क्षमता से ज्यादा लाइट फैन कनक्शन के साथ ही अवैध कटियामारों सहित लघु उद्य्मी भी अपना उद्योग चला रहे हैं । सौ केवीए के ट्रान्सफार्मर की क्षमता बढ़ाने की कवायद विभाग कत्तयी नही कर रहा है । क्षमता न बढ़ने के कारण ही आए दिन ट्रान्सफार्मर जलता रहता है । यह ट्रान्सफार्मर शिक्षक राम सिंह स्थित सिगरामऊ रोड के बगल लगा है ।