समाजवादी छात्रसभा ने फूंका मोदी का पुतला , किया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_64.html
जौनपुर। समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव जी के निर्देश पर 8 जून को को केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में उत्पन्न हुई ख़राब स्थितियों के विरोध में आज समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अतुल सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी को 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा जिसमें बढ़ती महंगाई, आतंकवाद, बुंदेलखंड, सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने आदि के मुद्दों पर केंद्र सरकार की जवाबदेही माँगा है तथा ज्ञापन सौपने के बाद सभी पदाधिकारियों ने शहर के वाजिदपुर तिराहे पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूँक कर केंद्र सरकार विरोधी नारे लगाये।
इस अवसर पर समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अतुल सिंह ने कहा की विभाजन की राजनीती करने वाली ये बेलगाम मंत्रियों से लैस केंद्र सरकार आखिर कब तक जनता को राष्ट्रवाद की आड़ में गुमराह करती रहेगी, जिन हाथों को नौकरी देने का वादा किया गया था आज वह आंसू पोंछ रहे हैं, वादा अच्छे दिन का करके खुद को अच्छे दिन बिताने वाले पूजीपतियों के साथ आम जनता को छोड़कर अमीरों का दामन पकड़ झूल रही है।वादा था सबका साथ सबका विकास नतीजा हुआ राष्ट्रवाद की आड़ में विकास का निर्मम गर्भपात। इस मौके पर समाजवादी छात्रसभा के जिला उपाध्यक्ष पवन यादव ने कहा कि छात्रसभा चेतावनी दे रही है की अब रवैया बर्दास्त से बाहर हो गया है, झूठा राष्ट्रवादी बनने की करतूत तुम्हारी कामचोरी को नहीं बचा सकती, जनता 2017 के विधानसभा चुनाव में तुम्हे करारा जवाब देने को तैयार है। समाजवादी छात्रसभा के जिला प्रवक्ता सैय्यद अबुजर जैदी ने कहा की हम अब केंद्र सरकार के खिलाफ गाँव से लेकर शहर तक इनकी काली करतूत को उजागर करके रहेंगे, विकाश पुरुष अखिलेश यादव ने चुनाव से पूर्व किये सभी वादे समय से पहले पूरा करके दिखाया, आज हमारा मुस्लिम समाज यह जान चुका है की प्रदेश में हिन्दू मुस्लिम की एकता को बनाये रखने के लिए समाजवादी सरकार ही कारगर साबित होगी। इस मौके पर प्रीतम यादव, कौशल यादव, शेखर यादव, सत्यजीत यादव, डिम्पल सिंह, बड़ेलाल यादव, अनिल, सतीश त्रिदेव, विकास यादव, युवराज यादव रवि, प्रज्जवल यदुवंशी, अंकुश यादव के साथ साथ तमाम सैकड़ों समाजवादी मौजूद रहे।
इस अवसर पर समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अतुल सिंह ने कहा की विभाजन की राजनीती करने वाली ये बेलगाम मंत्रियों से लैस केंद्र सरकार आखिर कब तक जनता को राष्ट्रवाद की आड़ में गुमराह करती रहेगी, जिन हाथों को नौकरी देने का वादा किया गया था आज वह आंसू पोंछ रहे हैं, वादा अच्छे दिन का करके खुद को अच्छे दिन बिताने वाले पूजीपतियों के साथ आम जनता को छोड़कर अमीरों का दामन पकड़ झूल रही है।वादा था सबका साथ सबका विकास नतीजा हुआ राष्ट्रवाद की आड़ में विकास का निर्मम गर्भपात। इस मौके पर समाजवादी छात्रसभा के जिला उपाध्यक्ष पवन यादव ने कहा कि छात्रसभा चेतावनी दे रही है की अब रवैया बर्दास्त से बाहर हो गया है, झूठा राष्ट्रवादी बनने की करतूत तुम्हारी कामचोरी को नहीं बचा सकती, जनता 2017 के विधानसभा चुनाव में तुम्हे करारा जवाब देने को तैयार है। समाजवादी छात्रसभा के जिला प्रवक्ता सैय्यद अबुजर जैदी ने कहा की हम अब केंद्र सरकार के खिलाफ गाँव से लेकर शहर तक इनकी काली करतूत को उजागर करके रहेंगे, विकाश पुरुष अखिलेश यादव ने चुनाव से पूर्व किये सभी वादे समय से पहले पूरा करके दिखाया, आज हमारा मुस्लिम समाज यह जान चुका है की प्रदेश में हिन्दू मुस्लिम की एकता को बनाये रखने के लिए समाजवादी सरकार ही कारगर साबित होगी। इस मौके पर प्रीतम यादव, कौशल यादव, शेखर यादव, सत्यजीत यादव, डिम्पल सिंह, बड़ेलाल यादव, अनिल, सतीश त्रिदेव, विकास यादव, युवराज यादव रवि, प्रज्जवल यदुवंशी, अंकुश यादव के साथ साथ तमाम सैकड़ों समाजवादी मौजूद रहे।