जकात की नियत करने से भी मिलता है शवाब
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_626.html
गौराबादशाहपुर(जौनपुर), रमजान के पाक महीने में जो भी रोजेदार अपनी कमाई का चैथाई हिस्सा जकात के लिये देता है और गरीबों में बांट देता है अल्लाह उसे कयामत के दिन उसके गुनाहो से बख्श देता है इतना ही नही जो भी रोजदार नमाज के दौरान जकात की नीयत भी करता है उसको भी सवाब मिलता है। उक्त बाते मौलाना इकरामुल्लाह अंसारी ने रोजदारो के समक्ष तकरीर करते हुयेकही। इस दौरान उन्होने कहा कि पाक रमाजान माह में कुरआन शरीफ की तिलावत के साथ साथ पांच वक्त की नमाज पढ़ने वाले के ख्ुादा जन्नत बख्शता है। दौराने तकरीर कस्बे के तामाम रोजेदार मौजूद रहे व आमीन-आमीन की सदायें फिजां में गूंजती रही।