गोपी सरोज एक व्यवहारकुल समाजसेवी व्यक्ति थे : विनय सिंह
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_609.html
जौनपुर। किसी की मौत हो जाने के बाद उसे फिर से वापस तो नहीं लाया जा सकता लेकिन उसके परिवार का दुःख कम तो किया ही जा सकता है। कुछ इसी तरह महाराजगंज ब्लाक के एक गांव के प्रधान के पति की मौत के बाद उसकी मदद के लिए सैकड़ों लोग आगे आये है, जो उनका दुख कम करने का कार्य करेंगे। महराजगंज क्षेत्र पंचायत स्थित सभागार में विनय सिंह की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सड़क दुर्घटना में मृत सवंसा प्रधान पति लाल बहादुर सरोज उर्फ गोपी को प्रधानों, बीडीसी व ब्लाक कर्मचारियों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए विनय सिंह ने कहा कि गोपी सरोज एक व्यवहारकुल समाजसेवी व्यक्ति थे। सड़क दुर्घटना में उनकी दर्दनाक मौत की पीड़ा हम सभी को है। इस दुख की घड़ी में हम सभी की संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है। इस दौरान उन्होंने सभी प्रधान बीडीसी, ब्लाक कर्मचारियों से सहयोग राशि एकत्र करने की अपील किया। जिस पर अधिकांश प्रधानों ने पाँच हजार की सहयोग राशि देने का आश्वासन दिया जबकि न्यूनतम सहयोग राशि ढाई हजार तय की गयी है। आलोक मिश्रा सेक्रेटरी ने 10 हजार की सहायता राशि पीडि़त परिवार को दिया। मृत प्रधान पति को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात सभा स्थगित कर दी गयी।
इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी देवेन्द्र सिंह, ब्लाक प्रमुख के मीडिया प्रभारी अभिषेक राहुल सिंह, जितेश सिंह, अनिल जायसवाल, अच्छेलाल पाण्डेय, रामअवध सरोज, विनोद कुमार मिश्रा, दिनेश गुप्ता, अरुण सिंह, डा. लालमणि यादव, रामआसरे पाण्डेय, नन्दलाल मोदनवाल, धनुषधारी यादव, राजेश गौतम आदि उपस्थित रहे।