इस्लाम अमन व शान्ति का देता है पैगाम-मौलाना मिर्जा अशफाक
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_6.html
जौनपुर। मौलाना सैयद मकबूल अहमद मरहूम की याद में होने वाली आल इण्डिया पांच दिवसीय सालाना मजालिसे अजा ;100वां सालद्ध तीसरे दिन शुक्रवार की रात आयोजित मकबूल मंजिल बलुआघाट इमामबाड़े में मजलिस को खेताब करते हुये आल इण्डिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना मिर्जा मोहम्मद अशफाक, लखनउफ ने कहा कि रसूले खुदा हजरत मोहम्मद मुस्तफा ;स.अ.द्ध ने इस्लाम को पूरी दुनियां में फैलाने के लिए अमन व शान्ति का पैगाम दिया था साथ गरीब बेहसहारा लोगों की मदद करने का अह्वाहन किया था, पर आज उन्हीं के कुछ लोग मानने वाले रास्ता भटक गये हैं और इस्लाम के नाम पर लोगों का खून बहा रहे हैं जो किसी भी तरह जायज नहीं है। उन्होंने कहा कि इस्लाम को बचाने के लिए हजरत इमाम हुसैन व उनके परिवार वालों ने जो शहादत दी है उसे हम सब कभी भुला नहीं सकते।
मजलिस के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने मथुरा में हुयी घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए शहीद एस.पी.सिटी मुकुल द्विवेदी व एस.ओ. संतोष यादव को भावभीनी श्र(ांजलि अर्पित करते हुए कहा कि दोनों पुलिस अधिकारियों ने अपने कर्तव्य को पूरा करते हुए जो शहादत दी है उसे हम सब कभी भुला नहीं पायेंगे उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग किया कि शहीद परिवारों को उचित मुआवजे के साथ-साथ सरकारी नौकरी देकर इनके परिवार के जख्मों पर मरहम लगाने की जरुरत है, और इस काण्ड के लिए जो भी जिम्मेदार हैं उन पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।
इस मौके पर असलम नकवी, डा0 इन्तजार मेंहदी, कैफी रिजवी, हाजी सादिक मेहदी, शाहिद मेहदी, हसनैन कमर दीपू, माजिद हसन, अहमद अली प्यारे, खुर्शीद मेंहदी, तनवीर हसन, तौकीर हसन, मेंहदी अब्बास रुमी, मिर्जा अकलाख रमी, इ0 अमीर हैदर, अलिहादी तकी मेहदी, रिजवान हैदर राजा, मो0 हैदर, आजम जैदी, सै0 बाकर हसन सहित अन्य लोग मौजूद रहे। आयोजक शाहिद मेंहदी ने बताया कि रविवार को दिल्ली के मौलाना कमर सुल्तान, मौ0 कल्बे रुशेद हरिद्वार व मौलाना डा0 कल्बे रजा ग्वालियर मजलिस को खेताब करेंगे।
मजलिस के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने मथुरा में हुयी घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए शहीद एस.पी.सिटी मुकुल द्विवेदी व एस.ओ. संतोष यादव को भावभीनी श्र(ांजलि अर्पित करते हुए कहा कि दोनों पुलिस अधिकारियों ने अपने कर्तव्य को पूरा करते हुए जो शहादत दी है उसे हम सब कभी भुला नहीं पायेंगे उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग किया कि शहीद परिवारों को उचित मुआवजे के साथ-साथ सरकारी नौकरी देकर इनके परिवार के जख्मों पर मरहम लगाने की जरुरत है, और इस काण्ड के लिए जो भी जिम्मेदार हैं उन पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।
इस मौके पर असलम नकवी, डा0 इन्तजार मेंहदी, कैफी रिजवी, हाजी सादिक मेहदी, शाहिद मेहदी, हसनैन कमर दीपू, माजिद हसन, अहमद अली प्यारे, खुर्शीद मेंहदी, तनवीर हसन, तौकीर हसन, मेंहदी अब्बास रुमी, मिर्जा अकलाख रमी, इ0 अमीर हैदर, अलिहादी तकी मेहदी, रिजवान हैदर राजा, मो0 हैदर, आजम जैदी, सै0 बाकर हसन सहित अन्य लोग मौजूद रहे। आयोजक शाहिद मेंहदी ने बताया कि रविवार को दिल्ली के मौलाना कमर सुल्तान, मौ0 कल्बे रुशेद हरिद्वार व मौलाना डा0 कल्बे रजा ग्वालियर मजलिस को खेताब करेंगे।