भदोही में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_597.html
भदोही । जिला मुख्यालय
ज्ञानपुर शहर कोतवाली के पुरानी बाजार निवासी एक युवक का शव पेड़ पर लटकता
मिला । युवक वार्ड 11का निवासी है । हालांकि परिजनों ने हत्या की आशंका
जाहिर की है । लेकिन पुलिस ने इस बात से इनकार किया है । पुलिस का दावा है
कि पोस्टमार्टम के बाद स्थिति साफ होगी । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
> >
> > कोतवाली पुलिस के बताया है कि पुरानी बाजार निवासी रिजवान उर्फ बंटी (20) बुधवार की शाम सात बजे ही घर से लापता था । सुबह उसका शव घोपइला मंदिर के पास एक बगीचे में सुबह पेड़ पर लटकता हुआ मिला । घटना की ख़बर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया । मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया । उसके पिता की मौत पहले हो चुकी है । युवक की माली हालात ठीक नहीँ बतायी गयी है ।युवक का शव दुपट्टे से लटक रहा था ।बताया गया है कि शाम को घर से निकलते समय वह माँ का ही दुपट्टा लेकर निकाला था ।पुलिस का कहना है कि पीएम के बाद ही स्थिति साफ होगी । लेकिन पुलिस ने हत्या से इनकार किया है ।
> > कोतवाली पुलिस के बताया है कि पुरानी बाजार निवासी रिजवान उर्फ बंटी (20) बुधवार की शाम सात बजे ही घर से लापता था । सुबह उसका शव घोपइला मंदिर के पास एक बगीचे में सुबह पेड़ पर लटकता हुआ मिला । घटना की ख़बर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया । मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया । उसके पिता की मौत पहले हो चुकी है । युवक की माली हालात ठीक नहीँ बतायी गयी है ।युवक का शव दुपट्टे से लटक रहा था ।बताया गया है कि शाम को घर से निकलते समय वह माँ का ही दुपट्टा लेकर निकाला था ।पुलिस का कहना है कि पीएम के बाद ही स्थिति साफ होगी । लेकिन पुलिस ने हत्या से इनकार किया है ।