महिला से दुष्कर्म करके क्लिप वाट्स अप पर डाल दिया
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_583.html
जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की एक महिला के घर में उसे अकेला पाकर दो युवक घुस गये और दुष्कर्म किये। लोक लाज के कारण महिला चुप रही लेकिन बाद में दोनों युवक फिर घर में घुसे और पुरानी घटना का क्लिप दिखाकर दुबारा दुष्कर्म करना चाहा तो उसने विरोध किया जिस पर उसने मोबाइल से क्लिप बनाकर वाट्स पर डाल दिया। कोतवाली में तहरीर दिये जाने पर महिला से कई बार बुलाकर पूछताछ किया गया लेकिन पुलिस आरोपियों को नहीं तलब की जिस पर पीड़िता ने अपने पति के साथ सोमवार को एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगायी। उक्त मोहल्ला निवासी उक्त महिला ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि मेरे पुत्र व पुत्री स्कूल गये थे तभी मोहल्ले के दो युवक घर में घुस गये और मेरे साथ दुष्कर्म किये। इतना ही नहीं, मेरा वीडियो क्लिप भी बना लिये। बीते 20 जून को क्लिप दिखाकर वे दुबारा दुष्कर्म करने का प्रयास किये तो उसने विरोध किया जिस पर वे क्लिप वाट्स अप पर डाल दिये। पीड़िता के अनुसार उसके पति बीते 15 जून को दुबई गये जहां क्लिप देखकर 25 जून को वापस आ गये। 22 जून को ही राज कालेज चौकी प्रभारी सहित महिला हेल्पलाइन पर घटना की जानकारी दी गयी लेकिन इसके बावजूद आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़िता ने मांग की कि दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जाय और उसके जानमाल की सुरक्षा की जाय।