राजस्व टीम ने छापेमारी कर वसूले एक लाख तीन हजार
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_57.html?m=0
मछलीशहर (जौनपुर)। स्थानीय तहसील क्षेत्र में नायब तहसीलदार
ने अपने राजस्व टीम के साथ क्षेत्र के विभिन्न गावो में बाकीदारो के यहां
छापेमारी कर तमाम बकायेदारों के यहां वसूली की।जिसके कारण क्षेत्र के अन्य
बाकीदारो के यहां हड़कम्प मचा रहा।
नायब तहसीलदार संतोष कुमार शुक्ल ने सन्ग्रह अमीनो की एक टीम बनाकर बकायेदार नारायण डीह गांव निवासी विरेंद्र सिंह के यहां से रायल्टी के 25000 हजार रुपये वसूली की गई।इसके बाद टीम लौह गांव निवासी सुभाष पांडेय के यहां पहुचकर व्यापार कर बकाया 68000 रूपये तथा इसी गांव के भोलानाथ से 10000 हजार रुपए वसूली की गई। राजस्व टीम के द्वारा लगातार वसूली पर निकलने की खबर अन्य बकायेदारों को मिलते ही हड़कम्प मच गया।इस दौरान सन्ग्रह अमीन दारा सिंह, जय सिंह,सुभाष, बृजभूषण पाठक मौजूद रहे।
नायब तहसीलदार संतोष कुमार शुक्ल ने सन्ग्रह अमीनो की एक टीम बनाकर बकायेदार नारायण डीह गांव निवासी विरेंद्र सिंह के यहां से रायल्टी के 25000 हजार रुपये वसूली की गई।इसके बाद टीम लौह गांव निवासी सुभाष पांडेय के यहां पहुचकर व्यापार कर बकाया 68000 रूपये तथा इसी गांव के भोलानाथ से 10000 हजार रुपए वसूली की गई। राजस्व टीम के द्वारा लगातार वसूली पर निकलने की खबर अन्य बकायेदारों को मिलते ही हड़कम्प मच गया।इस दौरान सन्ग्रह अमीन दारा सिंह, जय सिंह,सुभाष, बृजभूषण पाठक मौजूद रहे।