वैश्य एकता परिषद ने मेधावी बच्चों को किया सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_547.html
जौनपुर। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. रविन्द्र कुमार मुख्य चिकित्साधिकारी व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुमन्त गुप्ता व विषिष्ट अतिथि पंकज जायसवाल रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा 200 मेधावी बच्चों को मेडल व प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी ने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के बारे में प्रेरणा देते हुये उनका उत्साहवर्धन किया। इसके अलावा डा. गुप्ता ने कहा कि ऐसे वैष्य परिवार के मेधावी बच्चों को जो अच्छे अंक से अव्वल आयें, उन्हें हर वर्ष सम्मानित किया जाना चाहिये। वैष्य उपवर्ग के सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करके उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष अतुल जायसवाल ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष, युवा जिलाध्यक्ष अनुज गुप्ता, गौतम सोनी, इन्द्रजीत देववंषी, रोहित वर्मा, विकास अग्रहरि, राजेष जायसवाल, हेमन्त जायसवाल, अष्वनी जायसवाल, षिवा गुप्ता, शुभम जायसवाल, जितेन्द्र गुप्ता, रमाषंकर सेठ, ज्ञानचन्द गुप्ता, अविनाष, कमल नयन जायसवाल, मनीष गुप्ता, संकेत साहू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक मण्डल उपाध्यक्ष श्याम चन्द गुप्ता ने सभी के प्रति आभार जताया।