जौनपुर की बेटी ने जीता गोल्ड मेडल , कहा अब ओलम्पिक में लहरउंगी तिरंगा
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_540.html
जौनपुर के एक किसान की बेटी ने घर और सामाजिक बंधन तोड़ते हुए पूरे देश में जिले का नाम रौशन कर दिया है। जौनपुर की इस बेटी ने वेगैर किसी संसाधन के अपने हौसले की बदौलत नेशनल स्तर की प्रतियोगिता में हैमर थ्रो में गोल्ड मेडल जीती है। अब उसका तारगेट 2018 में होने वाले ओलम्पिक में देश के लिए गोल्ड प्राप्त करना है। वह इस तारगेट को प्राप्त करने के लिए अपने स्कूल के ग्राउण्ड में इस चिलचिलाती धूप में कई घंटे प्रैक्टिस कर रही है।
जौनपुर मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर मेंहदी गांव में स्थित एक विद्यालय में हैमर थ्रो की पैक्टिस कर रही इस लड़की का नाम राधना यादव है। इसके पिता किसान है इसके बाद भी राधना ने पूर्वाचंल के गांव में पुरूषो द्वारा महिलाओ और लड़कियों के लिए बनायी गयी सारी आचार संहिता को उलंघन करते हुए मैदान में उतर गयी। राधना की काबिलियत के सामने परिवार ही नही पूरा समाज नतमस्तक हो गया। जिसका परिणाम रहा कि राधना ने पिछले तीन वर्षो से खेलते हुए राज्य स्तरीय कई रजत कांस्य और गोल्ड पदक हासिल किया । अभी पिछले महिने उड़ीसा में हुए नेशनल स्तर की एथलिट प्रतियोगिता में राधना ने गोल्ड जीतकर जिले का नाम पूरे देश में रौशन कर दिया। राधना का दावा है कि यदि सरकार समाज और शिक्षक मेरा सहयोग करे तो मै 2018 में होने वाले ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत सकती हूं। फिलहाल मेरी पैक्टिस जारी है। राधना ने क्या घर का बंधन तोड़कर अपना मुकाम हासिल किया अब तो उससे प्रेरेणा लेकर गांव की दर्जनो बालिकाओ ने मैदान में उतर गयी है। मैदान में उतरी सभी छात्राएं देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने के लिए इस भीषण गर्मी में खून पसीना बहा रही है। राधना की कामयाबी पर उसके परिवार शिक्षक और गांव के सभी को नाज है। सभी ने कहा कि हम लोग ऐसे होनहार खिलाड़ियों के लिए हर सम्भव मदद करने को तैयार है।
जौनपुर मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर मेंहदी गांव में स्थित एक विद्यालय में हैमर थ्रो की पैक्टिस कर रही इस लड़की का नाम राधना यादव है। इसके पिता किसान है इसके बाद भी राधना ने पूर्वाचंल के गांव में पुरूषो द्वारा महिलाओ और लड़कियों के लिए बनायी गयी सारी आचार संहिता को उलंघन करते हुए मैदान में उतर गयी। राधना की काबिलियत के सामने परिवार ही नही पूरा समाज नतमस्तक हो गया। जिसका परिणाम रहा कि राधना ने पिछले तीन वर्षो से खेलते हुए राज्य स्तरीय कई रजत कांस्य और गोल्ड पदक हासिल किया । अभी पिछले महिने उड़ीसा में हुए नेशनल स्तर की एथलिट प्रतियोगिता में राधना ने गोल्ड जीतकर जिले का नाम पूरे देश में रौशन कर दिया। राधना का दावा है कि यदि सरकार समाज और शिक्षक मेरा सहयोग करे तो मै 2018 में होने वाले ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत सकती हूं। फिलहाल मेरी पैक्टिस जारी है। राधना ने क्या घर का बंधन तोड़कर अपना मुकाम हासिल किया अब तो उससे प्रेरेणा लेकर गांव की दर्जनो बालिकाओ ने मैदान में उतर गयी है। मैदान में उतरी सभी छात्राएं देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने के लिए इस भीषण गर्मी में खून पसीना बहा रही है। राधना की कामयाबी पर उसके परिवार शिक्षक और गांव के सभी को नाज है। सभी ने कहा कि हम लोग ऐसे होनहार खिलाड़ियों के लिए हर सम्भव मदद करने को तैयार है।