चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंपे गए दो मासूम
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_486.html
हैदराबाद। सिकंदराबाद आरपीएफ की टीम ने आज फिर दो मासूमों को बचाया।इनमें से एक घर से भागा था तो दूसरा को अपने ही छोड कर चले गए।
जानकारी के अनुसार सिकंदराबाद स्टेशन पर आज आरपीएफ की एसआई संध्या रावत अपने सहयोगियों के साथ संदिग्ध लोगों की जांच कर रही थी। इसी बीच प्लेटफार्म पर एक बालक दिखाई दिया। पुलिस टीम ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम खुर्शीद (14) पुत्र गयासुददीन निवासी राजापरसौली , सीतामढी बिहार बताया।उसे पडोसी ही पढाई के नाम पर हैदराबाद लाया था।सिकंदराबाद स्टेशन पर छोडकर चला गया।
इसी तरह 13 साल का वेंकटेश भी स्टेशन पर ही पुलिस टीम को मिला।उसके माता पिता मर चुके है।वह चार माह पहले घर से भागकर एक मदिरा के पास रह रहा था। आज स्टेशन पर पुलिस टीम को मिला। आरपीएफ टीम ने दोनों को चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार सिकंदराबाद स्टेशन पर आज आरपीएफ की एसआई संध्या रावत अपने सहयोगियों के साथ संदिग्ध लोगों की जांच कर रही थी। इसी बीच प्लेटफार्म पर एक बालक दिखाई दिया। पुलिस टीम ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम खुर्शीद (14) पुत्र गयासुददीन निवासी राजापरसौली , सीतामढी बिहार बताया।उसे पडोसी ही पढाई के नाम पर हैदराबाद लाया था।सिकंदराबाद स्टेशन पर छोडकर चला गया।
इसी तरह 13 साल का वेंकटेश भी स्टेशन पर ही पुलिस टीम को मिला।उसके माता पिता मर चुके है।वह चार माह पहले घर से भागकर एक मदिरा के पास रह रहा था। आज स्टेशन पर पुलिस टीम को मिला। आरपीएफ टीम ने दोनों को चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंप दिया।