छात्रवृत्ति की मांग को लेकर छात्रों ने सौंपा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_481.html
जौनपुर। राजेश महाविद्यालय कोहड़े सुल्तानपुर के बीएड के छात्रों व छात्राओं में छात्रवृत्ति न मिलने को लेकर आक्रोश भड़क उठा। इसी को लेकर नौजवान छात्र संगठन के जुझारू साथी धर्मेंद्र यादव व अनुराग यादव के संयुक्त नेतृत्व में युवाओं का एक समूह ने गुरूवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। साथ ही मांगों को अमल में लाने की मांग किया। इस अवसर पर अनुराग मिश्र के अलावा भावना यादव, राकेश मौर्य, साक्षी के अलावा सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।