अधिवक्ता के घर हुई चोरी काण्ड का खुलासा न कर पाने पर थानाध्यक्ष बक्शा लाइन हाजिर
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_477.html
जौनपुर। कलेक्ट्रेट के वरिष्ठ अधिवक्ता ओम प्रकाश मिश्र के घर हुई चोरी का खुलासा करने में विफल रहे थानाध्यक्ष बक्शा को पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया है। इस मामले में कलेक्ट्रेट के अधिवक्ताओं ने 5 दिन तक धरना-प्रदर्शन भी किया था।
गौरतलब है कि बक्शा थाना क्षेत्र के ढेरापुर गांव निवासी व कलेक्ट्रेट के वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश मिश्र के घर 15 मार्च की रात लाखों के गहने चोरी हो गये थे। थानाध्यक्ष विनोद यादव चोरों को पकड़ने में नाकाम रहे। यह चोरों के बजाय पीड़ित परिवार को ही टार्चर कर रहे थे। कलेक्ट्रेट बार का प्रतिनिधिमण्डल कई बार जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से भी मिला। जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष को चोरी का खुलासा करने का निर्देश भी दिया था फिर भी थानाध्यक्ष द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी। आखिरकार बार के अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। डीएम व एसपी ने छठवें दिन कलेक्ट्रेट के प्रतिनिधिमण्डल से वार्ता कर चोरी का खुलासा करने के लिए 10 दिन की मोहलत मांगी थी। इस 10 दिन में थानाध्यक्ष द्वारा चोरी का खुलासा नहीं किया जा सका।
अधिवक्ताओं ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय से मुलाकात कर थानाध्यक्ष की लापरवाही के बारे में अवगत कराया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष विनोद यादव को लाइन हाजिर कर दिया है। इसको लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।
कई बार हो चुके हैं लाइन हाजिर
जौनपुर। इसके पूर्व उक्त थानाध्यक्ष विनोद यादव बरसठी से भी लाइन हाजिर हो चुके हैं। सुखलालगंज बाजार मेें मूर्ति विसर्जन के दौरान अबीर-गुलाल मस्जिद पर जाने से बवाल हो गया था। इस मामले में थानाध्यक्ष विनोद यादव को लाइन हाजिर किया जा चुका है। वहीं नगर के सरायपोख्ता चौकी पर बतौर चौकी प्रभारी तैनात रहे विनोद यादव को पूर्व जिलाधिकारी के निर्देश पर लाइन हाजिर किया जा चुका है।
कई बार हो चुके हैं लाइन हाजिर
जौनपुर। इसके पूर्व उक्त थानाध्यक्ष विनोद यादव बरसठी से भी लाइन हाजिर हो चुके हैं। सुखलालगंज बाजार मेें मूर्ति विसर्जन के दौरान अबीर-गुलाल मस्जिद पर जाने से बवाल हो गया था। इस मामले में थानाध्यक्ष विनोद यादव को लाइन हाजिर किया जा चुका है। वहीं नगर के सरायपोख्ता चौकी पर बतौर चौकी प्रभारी तैनात रहे विनोद यादव को पूर्व जिलाधिकारी के निर्देश पर लाइन हाजिर किया जा चुका है।