विकलांग ने एसपी से लगायी गुहार
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_468.html
जौनपुर। जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र खजुरा गांव के एक विकलांग द्वारा किये गये शिकायत पर प्रशासन ने पैमाइश कराते हुए उसके जमीन पर कब्जा करने से रोक दिया तो दबंगों ने उसके घर में घुसकर गालियां दी और जान से मारने की धमकी दिया। पीड़ित परिवार ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सेगुहार लगाते हुए दबंगों को गिरफ्तार करने की मांग की। उक्त गांव की शान्ति देवी पत्नी राम लुटावन ने बताया कि उसके पड़ोसी राजेश मौर्य व सर्वजीत मौर्य तथा सुनील विश्वकर्मा सोमवार को उसके घर में घुस आये और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दिया और कहा कि मेरा बन रहा मकान रोकवा दिये अब इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से मांग किया कि दबंगों को गिरफ्तार किया जाय जिससे शान्ति कायम हो सके और उसके जान माल की रक्षा हो सके।