बदलापुर में शीघ्र शुरू होगा कम्प्यूटरीकृत रेलवे टिकट आरक्षण केंद्र, लगेगा वाटर कूलर
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_46.html
जौनपुर। जनता की वर्षों पुरानी मांग पर बदलापुर के श्रीकृष्णानगर रेलवे स्टेशन पर भाजपा सांसद डॉ कृष्ण प्रताप सिंह जी के प्रयास से कम्प्यूटरीकृत रेलवे टिकट आरक्षण केंद्र की सुविधा अगले सप्ताह तक जनता के लिए आरम्भ हो जायेगी।सांसद के पी सिंह के मीडिया प्रभारी प्रशान्त सिंह "रिंकू" ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि उक्त सुविधा के सम्बन्ध मे सांसद के पी सिंह ने रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा व रेलवे विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता कर कम्प्यूटरीकृत रेलवे टिकट आरक्षण केंद्र की मांग श्रीकृष्णानगर रेलवे स्टेशन के लिए की थी जो कि अब पूर्ण हो चुकी है।प्रशान्त सिंह ने बताया कि कम्प्यूटरीकृत रेलवे टिकट आरक्षण केंद्र के परीक्षण की सभी प्रक्रिया भी पूर्ण की जा चुकी है। इसके साथ ही साथ सांसद के पी सिंह के प्रयास से इस भयंकर गर्मी में यात्रियों की सुविधा हेतु उक्त रेलवे स्टेशन पर वाटर कूलर की स्थापना भी सुनिश्चित हो चुकी है।जिससे यात्रियों को शुद्ध एवं शीतल पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो पाएगी।उन्होंने बताया कि सांसद के पी सिंह द्वारा क्षेत्र के शाहगंज, खेतासराय, बक्शा समेत अन्य स्थानों पर भी यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करने की मांग की गयी है जिसके सार्थक परिणाम भी जल्द ही सामने आएंगे। सांसद डॉ. के पी सिंह ने रेल राजमंत्री मनोज सिन्हा और रेलवे विभाग के अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।