रमजान में बिजली व पानी की समस्या दूर होः शीराजी
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_430.html
जौनपुर। नगर के उत्तरी क्षेत्र में रमजान माह में बिजली कटौती व पानी की कमी से मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। जनसेवा मंच के अध्यक्ष वकील अहमद शीराजी ने बुधवार को जिलाधिकारी से अपेक्षा किया कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में शाम को अफतार के समय और सुबह को सेहरी के समय सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाय। इतना ही नहीं, नगर पालिका द्वारा पर्याप्त मात्रा में पानी की भी आपूर्ति की जाय, ताकि नगर की जनता सौहार्दपूर्ण रूप से त्योहार मना सके।