योग से उठता है सकारात्मक विचारः डा. हेमंत जी
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_42.html
जौनपुर। नगर के खरका कालोनी (आफिसर्स कालोनी) स्थित दीन दयाल उपाध्याय पार्क में मंगलवार को विशेष योग शिविर का आयोजन हुआ जहां डा. हेमंत जिला युवा प्रभारी पतंजलि ने 21 जून को आयोजित विश्व योग दिवस के मद्देनजर लोगों से अभ्यास करवाया। इस दौरान उन्होंने ग्रीवा संचालन, घुटना संचालन सहित योगासन में खड़े होकर आसन जैसे ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, त्रिकोणासन और प्राणायाम में कपालभाति, अनुलोम-विलोम, शीतली प्राणायाम, भ्रामरी आदि का विस्तारपूर्वक अभ्यास कराया। अन्त में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुये उन्होंने बताया कि योग द्वारा मनुष्य के अंदर इतनी शक्ति जागृति हो जाती है कि अंदर से नकारात्मक विचार का प्रभाव कम होने लगता है और सकारात्मक विचार धीरे-धीरे उठने लगते हैं। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य रणजीत सिंह, मोहन सिंह, दीपा सिंह, किरन सिंह, सरोज दूबे के अलावा अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।