सड़क दुर्घटना में वृद्ध सहित दो घायल
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_418.html
मछलीशहर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र बहाददुदीनपुर गांव में अनियंत्रित बाइक सवार युवक
ने अधेड़ को टक्कर मारते हुए स्वयम गिरकर घायल हो गया।अगल बगल के लोगो ने
घायलो को सीएचसी मछलीशहर में भर्ती कराया जहा पर दोनों घायलो की स्थित
नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।बताते है कि
बुधवार सुबह उक्त गांव निवासी प्यारेलाल 65 वर्ष पैदल ही निजी कार्य कहीं
जा रहे थे इसी बीच जमुहर गांव निवासी कमलेश 25 वर्ष अपने बाइक से कही जा
रहे थे और ज्यो ही उक्त गाव में पहुचे तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होते हुए
अधेड़ से टकरा गयी जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर
पड़े।स्थानीय लोगों द्वारा एंबुलेंस बुलाकर दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य
केंद्र भेजा गया।जहा पर चकित्सक ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए जिला
अस्पताल रेफर कर दिया।