प्रेम और सौहार्द का पैगाम है रोजा इफ्तार - कैलाश नाथ
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_415.html
जौनपुर। उ0प्र0 श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के तत्वावधान में कलेक्टेªट परिसर स्थित सामुदायिक भवन/पत्रकार भवन में गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक ’रोजा इफ्तार’ का आयोजन किया गया।
यूनियन के संरक्षक और तरूण मित्र के समूह-सम्पादक कैलाशनाथ ने कहा कि रोजा इफ्तार प्रेम और भाईचारे का पैगाम है, ऐसे आयोजनों से एक दूसरे के परस्पर सहयोग बढ़ता है। यूनियन के उपाध्यक्ष और शाही ईदगाह के सचिव हाजी जाफर अहसन जाफरी ने कहा कि रोजा इफ्तार से दिलों की दूरिया कम होती है
यूनियन के अध्यक्ष विजय प्रकाश मिश्र एवं मंत्री संतोष सोन्थालिया ने सभी आगन्तुकों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अरविन्द उपाध्याय, प्रेम प्रकाश मिश्र, रियाजुल हक, साहब उल्ला, जुबेर अहमद, ए के सिंह, दीपक चिटकारिया, नसीम फरीदी, कैलाश नाथ मिश्र, वीरेन्द्र गुप्ता, रऊफ खान, सन्तोष दुबे, एम एच सिद्दीकी, डा. ए ए जाफरी, प्रेम यादव, के के दूबे, सद्दाम सिद्दीकी, चन्द्रमणि पाण्डेय, ओम प्रकाश यादव, डा. यशवन्त गुप्ता, लाल बहादुर यादव, वीरेन्द्र पाण्डेय, रविन्द्र श्रीवास्तव, वजीर हसन, दीपक श्रीवास्तव, इकराम, संजय शुक्ला, सजीव चौरासिया, सहा सूचना अधिकारी के के तिवारी, कंचन सिंह, मुन्नीलाल, लल्लन यादव, सुमित सिंह आदि उपस्थित रहे।