अराजकतत्वों ने गेटमैन को पीटकर किया घायल

खेतासराय (जौनपुर)।स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे क्रासिंग के गेटमैन को अराजकतत्वों ने बुधवार को सायं गेटमैन की पिटाई कर दी।पिटाई से नाराज गेटमैन ने गेट बन्द कर दिया। और चाभी लेकर स्टेशन अधीक्षक के पास चला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर गेट खुलवाया।गेट बन्द रहने से खेतासराय-दीदारगंज मार्ग आधा घण्टा अवरुद्ध रहा।गेटमैन ने तीन युवकों के विरुद्ध थाने में तहरीर दिया है। गेटमैन जाहिद हुसैन के अनुसार तीन दिन पहले जबरन गेट खुलवाने को लेकर बोलेरो सवार युवकों से कहासुनी हो गयी।बोलेरो सवार युवक जबरन बन्द गेट खुलवाना चाहते थे।इससे नाराज युवकों ने गेटमैन जाहिद को धमकी दी थी। बुधवार को जाहिद हुसैन गेट संख्या 55 सी पर ड्यूटी पर थे।सायं छह बजे तीन युवक बाइक से गेट पर पहुंचे।जबतक गेटमैन कुछ समझ पाते युवकों ने गेटमैन पर हमला बोल दिया।मौके पर भीड़ इकट्ठा होते देख युवक गेटमैन की पिटाई करने के बाद भाग लिये।पिटाई से नाराज गेटमैन ने गेट बन्द कर दिया।गेटबन्द हो जाने से गेट के दोनों तरफ वाहन फंस गये।सूचना मिलते ही नायब दरोगा नकी हैदर रिजवी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये।पुलिस के समझाने बुझाने के आधा घण्टा बाद गेट खोला गया।समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया था।

Related

news 2368712430991333626

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item