आग लगने से रिहायशी छप्पर राख
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_397.html
जौनपुर । रामपुर थानाक्षेत्र के गन्धौना गांव में राम मिलन के रिहायशी कच्चे मकान में दीपक से आग लगने से गृहस्थी का सारा सामान जल कर राख हो गया । घटना गुरूवार के भोर की है । रात के समय परिवार के लोग घर में दीपक जलता छोड़ बाहर सो गए भोर में छप्पर जलने लगा तब परिवार व् पड़ोसियों की नींद खुली जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक घर में रखा सारा सामान जल कर राख़ हो गया जिससे पचास हजार का नुकसान पीड़ित को हो गया।