महराजगंज को आदर्श ब्लाक बनने के लिए हुआ मंथन
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_390.html
जौनपुर। विनय कुमार सिंह पूर्व प्रत्यासी बदलापुर विधानसभा व महराजगंज ब्लाक प्रमुख पति के द्वारा ब्लाक परिसर में समस्त ग्राम प्रधान एंव ब्लाक के समस्त कर्मचारी के साथ एक महराजगंज ब्लाक को आदर्श ब्लाक बनाने के लिए बैठक किया । इस बैठक में खण्ड विकास अधिकारी के द्वारा सरकार की समस्त योजनाओ के बारे में विस्तार से बताया गया , प्रधानो ने बताया की कुछ आंगनवाड़ी विद्यालय पर आज तक नहीं गई और पोसाहार भी नहीं बाटती है इस पर विनय ने सीडीपीओ से बोले की सभी आंगनवाड़ी को 4 जुलाई को बुलाइए हम उनसे सीधे बात करते है. । कुछ लोगो के द्वारा सफाई कर्मी का मुद्दा उठाया गया। बैठक का एक ही उद्देश्य था कि सब अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी के साथ निर्वहन करे जिससे ब्लाक आदर्श ब्लाक बन सके । सभी प्रधानो लोगो ने कहा की आज तक इस ब्लाक में कोई प्रमुख ऐसा नहीं हुआ जो प्रधानो का दर्द सुना और समझा हो आपने ऐसा किया इसके लिए बहुत बहुत धन्यबाद ।इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी देवेन्द्र सिंह, ब्लाक प्रमुख के मीडिया प्रभारी अभिषेक राहुल सिंह, जितेश सिंह, अनिल जायसवाल, अच्छेलाल पाण्डेय, रामअवध सरोज, विनोद कुमार मिश्रा, दिनेश गुप्ता, अरुण सिंह, डा. लालमणि यादव, रामआसरे पाण्डेय, नन्दलाल मोदनवाल, धनुषधारी यादव, राजेश गौतम आदि उपस्थित रहे।