ई ओ ने किया कस्बे का निरीक्षण, गंदगी मिलने पर सफाई कर्मचारी का एक दिन का वेतन काटा

जफराबाद। नगर पंचायत जफराबाद के अधिशासी अधिकारी धर्मराज ने बुधवार को लिपिक राजमन व सहयोगी कर्मचारी वेद प्रकाश के साथ कस्बे के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया और काजी अहमदनूर वार्ड में बी0आर0जी0एफ0 मद से फूलचन्द राजभर के मकान से मुसहर बस्ती तक निर्मित इण्टरलाकिंग का निरीक्षण किया सीवर पाइप लाइन का कार्य एवं सफाई के कार्य में कमीं पाये जाने पर संबधित कर्मचारियों का एक दिन का मानदेय काटने तथा उनके स्पष्टीकरण प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही हेतु लिपिक राजमन को निर्देशित किया। इसी प्रकार ई0ओ0 धर्मराज ने कस्बे में विद्युत कार्य के कार्य कमी पाये जाने पर सम्बन्धित विद्युत लाइनमैन का भी एक दिन का मानदेय एवं उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु लिपिक राजमन को निर्देशित किया। काजीअहमद नूर द्वितीय के मुसहर बस्ती में निरीक्षण के दौरान पेयजल के लिए परेशान रहने वाले नागरिकों ने उक्त मुसहर बस्ती में एक अदद इण्डिया मार्का-2 हैण्डपम्प को लगवाये जाने की मांग की, जिस पर अधिशासी अधिकारी शीघ्र ही हैण्डपम्प लगवाने का आश्वासन दिया। इसके पूर्व अधिशासी अधिकारी ने आगामी शुक्रवार को अलविदा जुमा की नमाज के मद्देनजर बड़ी मस्जिद, हाजी बाबा की दरगाह का निरीक्षण किया उक्त मस्जिदों के आस-पास सफाई कार्य कराने तथा नमाज के दिन आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु लिपिक को निर्देशित किया।


Related

news 4066258283949169832

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item