खाद-बीज एवं कृषि रक्षा रसायन का लाइसेन्स मुफ्त में दिया जायेगा
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_35.html
जौनपुर। अध्यक्ष कृषि अनुसंधान परिषद उ0प्र0 लखनऊ हनुमान प्रसाद सिंह ने कृषि, मत्स्य, सहकारिता, कृषि विज्ञान केन्द आदि विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक निरीक्षण भवन में किया। इस अवसर पर अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ0 सुरेश कुमार कन्नौजिया ने बताया कि जनपद में भूमि संरक्षण योजानान्तर्गत कृषि विभाग की दोनो इकाइयो द्वारा 375 हे0 क्षेत्रफल पर भूमि सेना योजना के अन्तर्गत समतलीकरण समोच्चरेखीय बांध,पेरीकेरल बांध एवं अवरोध बांध का निर्माण किया जायेगा। अति दोहित ब्लाकों के लिए एक नई योजना प्रस्तावित है इसमें ढाल के विपरीत जुताई एवं मेड़बन्दी एवं जलसंरक्षण के साथ पानी के रीचार्ज के लिए भी इस योजना को भविष्य में लागू किया जाना प्रस्तावित है।
अध्यक्ष ने बताया कि खेत तालाब योजना की बुन्देलखण्ड में सफलता को देखते हुए प्रदेश के अन्य जनपदों में भी इसे लागू करने की योजना है। एग्री जक्शन योजना के अन्तर्गत कृषि स्नातक को खाद-बीज एवं कृषि रक्षा रसायन का लाइसेन्स मुफ्त में दिया जायेगा। प्रतिमाह एक हजार रू0 की दर से दुकान का किराया दिया जायेगा। इस योजना से इनके द्वारा अपने क्षेत्र में कृषकों को सुझाव भी दिये जायेगे। कृषि यंत्रीकरण के अन्तर्गत समूह को दस लाख रू0 की लागत की परियोजना दी जाती है इसमें आठ लाख का अनुदान, एक लाख समूह द्वारा, एक लाख बैक से ऋण की व्यवस्था है। सोलर पंप के अर्न्तगत अब कृषि के द्वारा 2-एचपी,3एचपी, एवं 5एचपी के पंप अब कृषकों को क्रमशः 23 हजार, 46 हजार एवं 85 हजार रू0 में मिलेगा। कृषि योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान अपना पंजीकरण अवश्य करा लें इसके लिए पहचान पत्र ,बैंक की पासबुक एवं खतौनी की फोटोंकापी लेकर राजकीय बीज गोदामों एवं कृषि भवन जौनपुर लाकर पंजीकरण करा सकते है।
जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन 2015-16 में टेन्टिव प्लान में आम उद्यान रोपण 5.0 हे0, अमरूद 5.0 हे0 , आवला रोपण 12.0 हे0 का प्लान है। राष्ट्रीय विकास योजना वर्ष 2015-16 खरीफ कार्यक्रम में कद्दवर्गीय(लौकी,तरोई,कोला,खीरा )-40 हे0 में लगाने का कार्यक्रम है।विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट पर देख सकते है। इस अवसर पर डॉ0 ओमकार सिंह भूमि संरक्षण अधिकारी सहित उनके सहयोगीगण उपस्थित रहे।