एक जापानी का हिन्दी प्रेम ने लोगों को चौंकाया

हैदराबाद। अगर कोई जापानी आप से हिंदी में बातचीत करें तो यह चौकाने वाला वाकया होगा।जी हाँ ऐसी एक घटना का मुझे प्रत्यक्षदर्शी  बनने का मौका मिला।मैं 25 जून को वाराणसी से दानापुर -सिकंदराबाद एक्सप्रेस से  हैदराबाद आ रहा था।ट्रेन में सवार एक जापानी युवक से एक भारतीय युवक ने अंगेजी में कुछ सवाल पूछे तो जापानी युवक ने सहजता से हिंदी में जबाव देकर दूसरे सहयात्रियों को चौंका दिया।मैने जापानी युवक से काफी बातचीत भारत आने के बारे में की। उन्होंने अपना नाम (RyousukeTakemoto)रेयोसुके ताकेमोतो बताया।वे पश्चिमी जापान के ओशाका शहर के रहने वाले हैं। 21साल के रियोसुके को हिंदी प्रेम यहां खींच लाया। भारतीय  संस्कृति उनकों काफी भाती है।वे भारत के कई शहरों में घूम चुके हैं।वे काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में हिंदी की पढाई करने आए थे।बनारस की चर्चा करते ही वे ठंहाका लगाकर कहते हैं कि बनारस का अंदाज बिल्कुल निराला है।उन्होंनें बनारस से काफी कुछ सीखा है।यहां तक कि रियोसुके ताकेमोतो बनारसी गाली और थोडा बहुत भोजपुरी भी सीख गए हैं।उनका कहना है बनारसी गाली भी रसभरी है।उसमें फुहडपन नही है।हिंदी फिल्मों के बारे में पूछने पर वे बताते हैं कि कई हिन्दी फिल्म देख चुके हैं।अक्षय कुमार उनके पसंदीदा हीरो है।उन्होंने ने एक हिन्दी फिल्म का गाना भी गुनगुनाया।कई अन्य सवालों उन्होंने ने बेबाकी से जवाब दिया।
अजय कुमार शुक्ल
वरिष्ठ संवाददाता
स्वतंत्रत वार्ता
हैदराबाद।

Related

news 6986086427986556839

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item