भट्टा मलिकों के साथ बैठक सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_342.html
जौनपुर। भारत का राजपत्र के क्रम में जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी द्वारा गठित जिलास्तरीय विश्लेषण आगणन समिति की बैठक अधि.अभि. सिचाई एस के सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में सायं 4 बजे सम्पन्न हुई। जिसमें ईट भट्टा हेतु मिट्टी खनन पर पर्यावरण स्वास्थता प्रमाण पत्र जारी किये जाने हेतु भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश को बैठक में उपस्थित भट्टा मलिकों को बताया गया। आगामी बैठक दिनांक 29 जून 2016 को अपरान्ह 2 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी है जिसमें प्रस्ताव पर पावर प्वाइट के माध्यम से समिति के समक्ष प्रस्तुत किये जायेगे। बैठक में समिति के सदस्य सचिव पंकज कुमार सिंह खनन अधिकारी, सदस्य मधुकर दयाल, महातिम सिंह, घनश्यम, प्रो0 शिवराज सिंह, प्रो0 आर पी तिवारी, डा. गोपाल जी आदि उपस्थित रहे। शौकत अली वरिष्ठ लिपिक कलेक्टेªट ने बताया कि जिले में 420 भट्टा है जिसमें 120 भट्टा मलिकों ने पत्रावली जमा किया है।