गांव में प्रकट हुए नाग देवता , उमड़ा आस्था का जन सैलाब
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_340.html
जौनपुर। कहा जाता है कि जब विषैला नाग अपने बिल से बाहर निकलता है वह ईश्वर से यही प्रार्थना करता है कि हमारा मनुष्य से सामना न हो , उधर अगर यदि मनुष्य के सामने अचानक फन फैलाए नाग दिख जाता है अच्छे से अच्छा मर्द की पतलुम गीली हो जाया करती है लेकिन सिगरामऊ थाना क्षेत्र के साढ़ापुर गांव में पिछले 15 दिनों से ये भ्रांतियां दूर होती दिखाई पड़ रही है। इस गांव में गर्मी से बेहाल एक नाग देवता अपना आसान जमाए हुए है। उधर ग्रामीण उन्हें बाबा भोलेनाथ । का दूत समझकर पूंजा पाठ कर रहे है। सुबह से लेकर देर शाम तक श्रद्धालु उन्हें दूध लावा चढ़ाकर शिव आराधना में लीन है। नाग देवता को भी पूरा यकीन हो गया है कि मनुष्य उनका दुश्मन नहीं बल्कि उनका रक्षक है शायद इसी लिए वे अपने जगर छोड़ नहीं रहे है।
इस गाँव में भगवान शिव का एक मंदिर है जो एक बाग के पास स्थित है। 15 दिन पहले एक सांप उक्त मंदिर के पास स्थित बाग में आ गया। पहले दिन तो लोग डर गये लेकिन सतर्कता बरतते हुए उससे दूर ही रहे लेकिन जब लोगों ने उसे दूसरे, तीसरे और लगातार 15 दिन तक वहीं पाया तो यह बात साढापुर गांव समेत पुरे इलाके में फैल गयी तो यहाँ आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ी है । यह देख लोगों में साप के प्रति अचानक ही प्रेम बढ़ गया और लोग पूजा-पाठ करने उक्त मंदिर के पास स्थित बाग में उमड़ने लगे। गाँव की महिलाओ से लेकर बूढ़े -बच्चे सभी नाग देवता की पूजा अर्चना कर रहे है |
इस गाँव में भगवान शिव का एक मंदिर है जो एक बाग के पास स्थित है। 15 दिन पहले एक सांप उक्त मंदिर के पास स्थित बाग में आ गया। पहले दिन तो लोग डर गये लेकिन सतर्कता बरतते हुए उससे दूर ही रहे लेकिन जब लोगों ने उसे दूसरे, तीसरे और लगातार 15 दिन तक वहीं पाया तो यह बात साढापुर गांव समेत पुरे इलाके में फैल गयी तो यहाँ आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ी है । यह देख लोगों में साप के प्रति अचानक ही प्रेम बढ़ गया और लोग पूजा-पाठ करने उक्त मंदिर के पास स्थित बाग में उमड़ने लगे। गाँव की महिलाओ से लेकर बूढ़े -बच्चे सभी नाग देवता की पूजा अर्चना कर रहे है |