ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने भरी हुंकार
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_33.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की जिला शाखा के तत्वावधान में जिला मुख्यालय अपनी मांगों को लेकर बुधवार को धरना दिया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष अमर बहादुर यादव ने आठ सूत्रीय मांगों के बारे में बताया । उन्होने कहा कि मांगे शासन में लम्बित है जिसमें प्रधान की पेरोल व्यवस्था खत्म करने, सफाई कर्मचारियों का वेतन बजट एक मद से करने, न्याय पंचायत स्तर पर सुपर वाइदजर नियुक्त करने तथा अर्न्तजनपदीय स्थानांतरण शुरू आदि करने पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ उपाध्यक्ष केसरी प्रसाद ने विकास खण्ड स्तर पर सफाई कर्मचारियों को आ रही परेशानियों के बारे में बताया। उन्होने चेतावनी दिया कि कर्मचारी समस्याओं का समाधान क्षेत्रीय स्तर पर नहीं होगा तो कार्य बन्द कर दिया जायेगा। महामंत्री रामपाल ने समस्याओं व विसंगतियों को दूर करने हेतु प्रशासन से अपील किया। मनीष यादव , प्रमोद अगहरि, अजय यादव ने कहा कि शासन हर हालत में लम्बित मागों को पूरा करे। महेन्द प्रताप सिंह, कल्लू राम, प्रेमधर उपाध्याय, राजेन्द्र यादव, शैलेन्द्र विक्रम, वकार अहमद, ओम प्रकाश सिंह, शिव प्रताप सिंह ने अपना समर्थन दिया। शिमला यादव, मीना प्रजपाति, प्रमिला यादव, सविता दुबे, चन्द्र प्रकाश सिंह, तेज बहादुर, राजकुमार आदि ने सम्बोधित किया। संचालन प्रमोद शर्मा व सत्य प्रकाश सिंह ने किया।