व्यापार मण्डल कल्याण समिति ने जतायी चिंता
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_318.html
जौनपुर। व्यापार मण्डल कल्याण समिति की बैठक गुरूवार को कोतवाली चैराहे के पास स्थित जिला कार्यालय पर हुई जहां जिलाध्यक्ष जावेद अजीम ने कहा कि दुकानारों पर प्रतिवर्ष मनमाने ढंग से लाइसंेस शुल्क निर्धारित किया गया है जो व्यापारी हित के विपरीत है। उन्होंने यह भी कहा कि उपरोक्त नियम लागू होने के बाद कोई भी दुकानदार नगर पालिका से बिना लाइसेंस लिये अपनी दुकान नहीं खोल सकता है। इस अवसर पर साहब लाल साहू, विकास गुप्ता, नुरूद्दीन शेख, साबिर अजीम, आशीष जायसवाल, सद्दाम हुसैन, फिरोज खां, सौरभ साहू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।