भदोही : नए लेखपालो की ट्रेनिंग के लिए नायब तहसीलदारों की होगी नियुक्ति
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_313.html
भदोही। ज़िले में चयनित नए लेखपलो को ट्रेनिंग दी जाएगी । शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु ने बताया है कि लेखपाल भर्ती परीक्षा 2015 में चयनित अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण के सम्बन्ध में लेखपाल प्रशिक्षण विद्यालय के लिए एक प्रधानाचार्य एवं 30 प्रशिणार्थियों के लिए एक सहायक अध्यापक नियुक्त किये जायेगें। प्रधानाचार्य का पद तहसीलदार स्तर का एवं सहायक अध्यापक का पद नायब तहसीलदार स्तर के होगे। इस क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद भदोही स्थित लेखपाल प्रशिक्षण विद्यालय में अध्यापन कार्य के लिए इच्छुक सेवानिवृत्त तहसीलदार/नायबतहसीलदार की शासन के निर्देशानुसार मानदेय पर संविदा के तहत तैनाती की जानी है। यह भी कहे कि तैनाती के लिए सेवानृवित्त तहसीलदार/नायबतहसीलदार 20 जून 2016 को अपने अभिलेखों के साथ जिलाधिकारी के कार्यालय में साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते है। जिससे चयन की कार्यवाही की जा सके।