पुरानी रंजिश में पट्टीदारों ने शादी रूकवाया, तीन को जमकर पीटा
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_289.html
जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के कुत्तूपुर गांव में बीती रात आयोजित शादी समारोह में कुछ दबंगों ने दुल्हन के पिता को जमकर पीट दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने मंे दो अन्य लोग भी घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव में बीती रात बारात आयी जहां द्वार पूजा के दौरान कुछ दबंगों ने दुल्हन के पिता को पीट दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने में दो अन्य लोगों को दबंगों ने जमकर पीट दिया। बताया गया कि हमलावर पट्टीदार हैं जो पुरानी रंजिश के चलते आज इस घटना को अंजाम दिये। इतना ही नहीं, काफी देर तक शादी समारोह भी रूकवाया रहा। फिलहाल किसी तरह शादी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। वहीं सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है।