कौमी एकता का मिशाल पेश करता है रोजा इफ्तार पार्टी
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_280.html
जलालपुर (जौनपुर) खुदा का महीना रमजानुल मुबारक महीने के इसी सिलसिले मे क्षेत्र के रसूलपुर गाँव मे रोजा इफ़्तार पार्टी का आयोजन हरीश कुमार सिंह उर्फ टिक्की सिंह के व्दारा किया गया।इस कार्यक्रम मे सैकड़ों की संख्या मे सभी मझजबो के लोगो ने शिरकत कर भाग लिया।इस प्रोग्राम मे गंगा जमुनी तहजीब और आपसी भाई चारे की मिशाल देखने को मिली।जहाँ सभी महजबो मिल्लत के लोगो के साथ साथ तमाम लोगो ने दस्तरख्वान पर मौजूद होकर रोजा इफ़्तार किया।और नमाज अदा कर मुल्क मे अमन चैन शान्ती हेतु खुदा से दुआएं मागी।इस अवसर पर गफ्फार भाई ने कहा कि रमजान का महीना बरकतो का महीना है। रोजा इबादत करें और नेकी की राह पर चले।तथा अल्लाह से अपनी गुनाहो से तौबा करे।श्री सिंह बिगत करीब आठ वर्षो से रोजेदारो के लिए इसी तरह के कार्यक्रम करते चले आ रहे है।इस गांव मे अमन चयन तथा भाई चारा और धर्म का महजबी भेदभाव भुलाकर लोग एक दूसरे से गले मिलकर रहते है।इस अवसर पर गफ्फार शेख रफीक इसहाक अली अमजद शेख इरशाद शेख मोहम्मद इस्लाम रफीक फिरोज सफीक अवधराज सिंह ओमप्रकाश सिंह अमलदार सिंह मंगरू उपाध्याय दिनेश यादव चन्र्दभूषण सिंह रविशंकर सोनू भारती सहित सैकड़ो की संख्या मे लोगो ने इस प्रोग्राम मे शिरकत किया।