आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए एकजुट हों लोग-मौलाना गजनफर अब्बास
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_26.html?m=0
जौनपुर। मौलाना सैयद मकबूल अहमद मरहूम की याद में होने वाली आल इण्डिया पांच दिवसीय सालाना मजालिसे अजा ;100वां सालद्ध दूसरे दिन गुरुवार की रात आयोजित मकबूल मंजिल बलुआघाट इमामबाड़े में मजलिस को खेताब करते हुये दिल्ली से आये मौलाना गजनफर अब्बास तुसी ने कहा कि आज पूरी दुनियां में इस्लाम के नाम पर चन्द लोग बेगुनाहों का खून बहाने का काम कर रहे हैं। इनके अन्दर इतनी भी इन्सानियत नहीं कि वे छोटे-छोटे बच्चों व महिलाओं को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चूकते। ऐसे में हम सब को मिलकर आतंकवाद का मुकाबला करने की जरुरत है, क्योंकि 14 सौ साल पहले रसूले खुदा हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन अपने 72 साथियों के साथ करबला के मैदान में सबकुछ लुटाकर शहीद हो गये, पर आतंक के खिलाफ सर नहीं झुकाया। आज हमें उसी हुसैनी मिशन को बढ़ाने की जरुरत है और इस्लाम को बदनाम करने वालों से डट कर मुकाबला करना होगा।
करबला में भी यजीदी हुकूमत ने महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गो के साथ जो जुल्म ढाया था उसकी याद ताजा होते ही लोगों के आंखों से आंसू निकल पड़ते हैं। यही वजह है कि आज इमाम हुसैन का गम पुरी दुनिया मनाती है।
इस मौके पर शायर शोहरत जौनपुरी, हाजी सादिक मेहदी, शाहिद मेहदी, हसनैन कमर दीपू, कैफी रिजवी, माजिद हसन, मिर्जा लाडले हसन, अहमद अली प्यारे, खुर्शीद मेंहदी,तनवीर हसन, तौकीर हसन, महताब हैदर, मेंहदी अब्बास रुमी, मिर्जा अकलाख रमी, इ0 अमीर हैदर, जान मोहम्मद पीके, अलिहादी तकी मेहदी, मो0 हैदर, आजम जैदी, सै0 बाकर हसन सहित अन्य लोग मौजूद रहे। आयोजक शाहिद मेंहदी ने बताया कि शनिवार को अहले सुन्नत मौलाना कामरान हैदर हैदराबाद मजलिस को खेताब करेंगे।
करबला में भी यजीदी हुकूमत ने महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गो के साथ जो जुल्म ढाया था उसकी याद ताजा होते ही लोगों के आंखों से आंसू निकल पड़ते हैं। यही वजह है कि आज इमाम हुसैन का गम पुरी दुनिया मनाती है।
इस मौके पर शायर शोहरत जौनपुरी, हाजी सादिक मेहदी, शाहिद मेहदी, हसनैन कमर दीपू, कैफी रिजवी, माजिद हसन, मिर्जा लाडले हसन, अहमद अली प्यारे, खुर्शीद मेंहदी,तनवीर हसन, तौकीर हसन, महताब हैदर, मेंहदी अब्बास रुमी, मिर्जा अकलाख रमी, इ0 अमीर हैदर, जान मोहम्मद पीके, अलिहादी तकी मेहदी, मो0 हैदर, आजम जैदी, सै0 बाकर हसन सहित अन्य लोग मौजूद रहे। आयोजक शाहिद मेंहदी ने बताया कि शनिवार को अहले सुन्नत मौलाना कामरान हैदर हैदराबाद मजलिस को खेताब करेंगे।