पीसीपीएनडीटी के सम्बन्ध में हुई बैठक
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_25.html?m=0
जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी पीसी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पीसीपीएनडीटी के सम्बन्ध में बैठक हुई जहां समिति ने सर्वसम्मत से निर्णय लिया कि जिले में कार्यरत अल्ट्रसाउण्ड मशीन में टैगेर सिस्टम साफ्टवेयर देख सकते हैं। इसके लिये नामित कम्पनी द्वारा लगाया जायेगा। इसका प्रयोग मुम्बई, मध्य प्रदेश, राजस्थान में किया जा चुका है। इस मशीन के लगने से अनियमित ढंग से गर्भवती महिलाओं में लिंगानुपात की जांच में कमी आयेगी। 13-20 जून के बीच में सम्बन्धित उपजिलाधिकारी के साथ उप मुख्य चिकित्साधिकारी जांच कर रिपोर्ट देंगे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरके पोरवार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका लीली श्रीवास्तव, डा. एके पाण्डेय, डा. प्रभात कुमार, डा. कमर अब्बास, डा. एके शर्मा आदि उपस्थित रहे।