शहीद को अंतिम विदाई नहीं देने पहुंचे मंत्री , सांसद , विधायक , पारसनाथ द्वारा दी गई रोजा इफ्तार पार्टी में पहुंचे भारी संख्या में नेता
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_226.html
जौनपुर। जम्मू कश्मीर आतंकी हमले शहीद हुए जिले का लाल संजय सिंह का पार्थिक शरीर आज भोर चार बजे उनके घर जौनपुर जिले के केराकत थाना क्षेत्र के भौरा गांव पहुंचा। संजय का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया वहां पर मौजूद हजारो जनता के आँखो से आशुओ की धारा बह निकली , सुबह करीब छः बजे उनका अंतिम संस्कार के लिए शव यात्रा निकली तो पूरा इलाका ग़मगीन हो उठा। जौनपुर का एक बेटा देश की रक्षा करते समय शहीद हो गया इस वीर सपूत को आखिरी सलामी देने के लिए जिले का कोई मंत्री , सांसद , विधायक नहीं पहुंचा। नेताओं की पूरी जमात नदारत रहने से शव यात्रा में शामिल लोग उनकी सवेंदनहीनता को कोसते रहे। उधर आज शाम कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव द्वारा दी गई रोजा इफ्तार पार्टी में भारी संख्या में मंत्री , विधायक और नेता दावत उड़ाने पहुँच गए। शहीद को अंतिम विदाई में शामिल न होने के बारे में मंत्री पारसनाथ यादव से पूंछा गया तो उन्होंने ने कहा कि मैं और मेरे पार्टी के सभी विधायक 25 जून को मुख़्यमंत्री द्वारा आयोजित रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए लखनऊ गए हुए थे आज मंत्री मण्डल का विस्तार भी था जिसके कारण सभी लोग वही थे। पारसनाथ ने कहा मैं कल खुद शहीद के घर जाकर श्रद्धांजलि देने के साथ सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता दिलवाऊंगा।
सत्ता पक्ष के सभी विधायक , मंत्री लखनऊ गए हुए थे , इस क्षेत्र के सांसद रामचरित निषाद और ब्लाक प्रमुख कहा थे।