वृद्धा की मौत दूसरी झुलसी

जौनपुर। जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र के तारगहना गांव में गुरूवार को संदिग्ध परिस्तिथियों में जेठानी की मौत हो गई तथा देवरानी बुरी तरह झुलस गयी । झुलसी वृद्धा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उक्त गांव निवासी रामभवन गुप्ता रोजी रोटी के सिलसिले में रेनूकोट रहते है । घर पर उनकी पत्नी अपने पांच बच्चों के साथ तथा उनके छोटे भाई राम आशीष व उनकी पत्नी राधिका जिनके कोई औलाद नही है । आशीष किसीं कार्य के लिए बाजार चला गया तभी अचानक घर से चीख पुकार की आवाज़ आई तो पास पड़ोस के लोग पहुंच गये तथा देखा तो राधिका बुरी तरह झुलसी हुई थी और रामभवन की 60 वर्षीया पत्नी मनोरमा  का शव घर के अन्दर पड़ा हुआ था।  पूछे जाने पर राधिका ने बताया की गैस सिलेन्डर के लिकेज होने से मैं झुलस गई मुझे बचाने आई मेरी जेठानी भी झुलस गयी। झुलसी अवस्था में राधिका को पीएचसी सोंधी में भर्ती कराया गया । इस दौरान मनोरमा ने घर में ही दम तोड़ दिया । परिजन राधिका के शव को घर के अन्दर बन्द कर के घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल चले गये ।  शव तीन घण्टे तक घर में पड़ा रहा सूचना पाकर मौके पर  पहुंचे थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव ने किसी तरह ताला खोलवाय देखा तो गैस चूल्हा सुरक्षित है । कहीं भी घर में जलने का निशान नही है । मृतका के शरीर पर गहरे घाव का निशान है । जिस की वजह से रक्तस्त्राव हुआ है और मृतका के शरीर पर कहीं भी जलने का प्रमाण नही साबित हो रहा है । जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है । जिसके कारण  हत्या का मामला स्पष्ट ज़ाहिर हो रहा है ।  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया है और घटना की तह तक पहुंचने की कोशिश में लगी है। पड़ोस वालों का कहना है कि दोनों पट्टीदारों में रोज़ विवाद होता रहता था । थानाध्यक्ष का कहना है कि  पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट होगा घटना की जाँच की जा रही है।

Related

featured 6994870998111059348

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item