टैम्पो पलटी, चालक की गयी जान
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_211.html
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक टैम्पो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गयी जिसकी चपेट मंे आने से चालक की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय कस्बे के नहर के पास एक टैम्पो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस हादसे में चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे देख मौके पर जुटे लोगों ने उसे अस्पताल मंे भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। वहीं दुर्घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।