मदद की प्रेरणा देता है रमजान

रियाजुल हक
 रमजान 7 जून से शुरू हो रहा है ।रमजान का महीना दुनिया भर के मुसलमानों के लिए अदब और अकीदत का महीना है ।रमजान का महीना कई मायने में इंसान को बेहतर बनाने और उसमे खामियों को कम करके खूबियां बढ़ाने का एक बड़ा जरिया है. जरूरतमंदों की मदद करना सिखाता है रमजान इस पाक माह में कोई भी रोजेदार छोटी-छोटी बुराइयों से बचने की कोशिश करता है और कमजोर लोगों की बेहतरी के लिए कोशिश करता है। इफ्तार के जरिए जहाँ भाईचारे को बढ़ावा दिया जाता है तो जकात के जरिए लोग जरूरत मंदों की मदद करते हैं। जौनपुर शहर स्थित शाही पुल की शेर मस्जिद के इमाम कारी इस्तियाक जिया ने बताया कि मजहबी दायरे से बाहर देखें तो रमजान इंसान को बेहतर बनाने का बड़ा जरिया है. इस माह में लोग अच्छाई की ओर बढ़ने और बुराई से दूर भागने की कोशिश करते हैं।यही कोशिश उन्हें बतौर इंसान बेहतर बनाती है. और बताया कि आमतौर पर लोग इस माह में ईद से पहले जकात निकालते हैं।इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है।रमजान में कोशिश रहती है कि लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद की जाए।इस माह में सवाब(पुण्य) का दायरा भी 70 गुना अधिक हो जाता है। रमजान इंसान को बेहतर बनाता है लोगों की किसी न किसी सूरत में मदद करने की कोशिश करनी चाहिए. रमजान में रोजेदार दिन में कई बुनियादी बातों का एहतराम करता है, मसलन, वह खाने-पीने और बुराइयों से दूर रहने के साथ-साथ इबादत पर जोर देता है। उन्होंने कहा कि रमजान सिर्फ खाने-पीने से दूर रहने का नाम नहीं है,इसमें तमाम बुराइयों से दूर रहकर अच्छाइयों की ओर रुख बनाए रखना पड़ता है. नबी करीम ने इसी पहलू को सबसे अहम बताया है। रमजान में इंसान सब्र करता है और उसके भीतर चीजों को सहने की ताकत बढ़ती है। इमाम साहब ने बताया कि बेहतर इंसान बनना और लोगों को बेहतरी और जनकल्याण के लिए प्रेरित करना रमजान का असली संदेश है. यह सेहत के लिए भी फायदेमंद है।

Related

religion 8587365534665884814

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item