‘मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी’ ने शुरू की अनोखी पहल
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_20.html?m=0
जौनपुर। मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी कार्यक्रम के अन्तर्गत एक अनोखी पहल की शुरू हुई जिसके पहले चरण में सरकारी प्राथमिक विद्यालय में स्वयं ग्रामीणों के सहयोग से डेस्क-बेंच उपलब्ध कराने की योजना बनी। इसी क्रम में गुरूवार को कार्यक्रम के प्रणेता प्रदीप मिश्र अपने सहयोगी अनुरागमणि त्रिपाठी एडवोकेट व जगदीश मौर्य के साथ धर्मापुर ब्लाक के गोपालपुर गांव गये जहां लोगों के घर-घर जाकर मिलकर उन्हीं के प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर के लिये डेंस्क-बेंच मांगे। ग्रामीणों सहित शिक्षकों के सहयोग से कुल 16 डेस्क-बेंच उपलब्ध हुआ। इस अवसर पर तमाम ग्रामीणों के अलावा शिक्षक, संस्था के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।